प्रयागराज: सांसद डॉ. रीता जोशी ने दिलाई पंच प्रण प्रतिज्ञा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने करेलाबाग में निषाद बस्ती एवं बालू मंडी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर कलश में अक्षत एकत्रित कर पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई। कहा कि अभियान का अर्थ ‘मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन है।
देश के वीरों के लिए सभी को इसमें बढ़चढ़कर भागीदारी देनी है। कार्यक्रम में रणविजय सिंह, अनिल केसरवानी झल्लर, पार्षद राधा निषाद, ऋषि निषाद, सीलू राकेश निषाद, उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री डॉ. कीर्तिका अग्रवाल, राजू गर्ग, अशोक कौशल, यादवेंद्र मिश्रा आदि ने विश्वविद्यालय मंडल में जनसंपर्क किया। बेणी माधव मंडल में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र, कुंज बिहारी मिश्रा, राघवेन्द्र कुशवाहा सिंह, राजेश केसरवानी आदि ने संपर्क किया।