प्रयागराज: हर हाथ को काम से जोड़ना सरकार की मंशा: सांसद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। समाज के अंतिम वर्ग को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, हर हाथ को काम मिले सरकार की इस मंशा के अनुरूप विभागों को सदैव तत्पर रहना चाहिए। यह बातें जिला उद्योग केन्द्र में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहीं। विधायक प्रवीण पटेल ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गो के साथ खड़ी है। इस दौरान मुख्यमंत्री के उदबोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया। इसके साथ ही विभाग की ओर से 50 कामगारों को टूलकिट प्रदान की गई। उपायुक्त उद्योग शरद टंडन ने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण की जानकारी भी दी। इस दौरान मोहन जी टंडन, डॉ. विश्वनाथ लाल निगम जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक संजय कुमार, बेलाल अहमद, सहायक प्रबंधक पंकज गुप्ता समेत कई उद्यमी मौजूद रहे।