प्रयागराज: लैब पहुंचे कमिश्नर, सामने कराई जांच | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। महाकुम्भ के हो रहे काम की जांच के लिए धूमनगंज में प्रयोगशाला बनाई गई है। दो करोड़ की लागत से बनी इस प्रयोगशाला में मंगलवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत पहुंचे। दो जांच उन्होंने अपने सामने कराई। दोनों के परिणाम ठीक पाए गए। मटेरियल टेस्टिंग लैब में अधिकारी ने मशीनों की क्षमता को बढ़ाने के लिए कहा। 


जिससे जो जांच हो, उसकी गुणवत्ता पर कोई सवाल न उठ सके। मंडलायुक्त ने प्लास्टिसिटी इंडेक्स टेस्ट (मिट्टी की गुणवत्ता जांचने का टेस्ट) व एग्रीगेट इंपैक्ट टेस्ट (गिट्टी की गुणवत्ता को जांचा जाता है) यहां पर कराए। दोनों के परिणाम संतोषजनक पाए गए। इस लैब में 148 मशीनें, उपकरण लगे हैं। जिससे कई प्रकार के परीक्षण हो सकेंगे, जो अब तक प्रयागराज में नहीं होते थे। यहां पर कंक्रीट की मजबूती, सड़क में लगाए जाने वाले मटेरियल की जांच होगी।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ