नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। महाकुम्भ के हो रहे काम की जांच के लिए धूमनगंज में प्रयोगशाला बनाई गई है। दो करोड़ की लागत से बनी इस प्रयोगशाला में मंगलवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत पहुंचे। दो जांच उन्होंने अपने सामने कराई। दोनों के परिणाम ठीक पाए गए। मटेरियल टेस्टिंग लैब में अधिकारी ने मशीनों की क्षमता को बढ़ाने के लिए कहा।
जिससे जो जांच हो, उसकी गुणवत्ता पर कोई सवाल न उठ सके। मंडलायुक्त ने प्लास्टिसिटी इंडेक्स टेस्ट (मिट्टी की गुणवत्ता जांचने का टेस्ट) व एग्रीगेट इंपैक्ट टेस्ट (गिट्टी की गुणवत्ता को जांचा जाता है) यहां पर कराए। दोनों के परिणाम संतोषजनक पाए गए। इस लैब में 148 मशीनें, उपकरण लगे हैं। जिससे कई प्रकार के परीक्षण हो सकेंगे, जो अब तक प्रयागराज में नहीं होते थे। यहां पर कंक्रीट की मजबूती, सड़क में लगाए जाने वाले मटेरियल की जांच होगी।
0 टिप्पणियाँ