नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार सुबह भी ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाया जाने लगा। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, इटावा रेलवे स्टेशन, फतेहपुर, अलीगढ़, मिर्जापुर, मानिकपुर, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशनों पर रेलकर्मियों ने साफ सफाई करने के साथ ही यात्रियों को जागरूक किया।
इसके साथ ही रेलवे मुख्यालय, डीआरएम आफिस समेत अन्य रेलवे कार्यालयों में सफाई को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। रेलवे कालोनियों में संवाद कर प्लास्टिक के उत्पाद, एकल उपयोगी प्लास्टिक, पानी के पाऊच आदि के प्रयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
0 टिप्पणियाँ