नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस (11124) 23 सितंबर को कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, डबरा, ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर रूट पर चलेगी। अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (09465) का संचालन 22 सितंबर को परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर- भिंड- इटावा- कानपुर होकर होगा।
0 टिप्पणियाँ