नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन-2023 का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी वकीलों को संबोधित भी किया. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 23 और 24 सितंबर को ‘न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का आयोजन किया है.
इस सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले कई कानूनी मुद्दों पर ठोस बातचीत और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है. इसका उद्देश्य विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और कानूनी मामलों की समझ को बढ़ाना है.
इस दौरान उभरते कानूनी रूझानों, अंतरराष्ट्रीय मुकदमों की चुनौती, लीगल टेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण कानून जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, हाईकोर्ट के जजों, वरिष्ठ वकीलों समेत देशभर से कानून के क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेने के लिए आए हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लॉर्ड चांसलर और यूनाइटेड किंगडम के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर जस्टिस के सम्मानित सदस्य शामिल भी हैं.
इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के मौलाना आजाद रोड स्थित विज्ञान भवन में किया जा रहा है. कार्यक्रम में अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमनी तथा सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी शामिल हैं. साथ ही इस कार्यक्रम के समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह 24 सितंबर को हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय किशन कॉल, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस पी एस नरसिम्हा समेत कई गणमान्य इस सम्मेलन में शामिल रहेंगे.
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ