नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। तहसीलदार केराकत के आदेश के अनुपालन के क्रम में नायब तहसीलदार डोभी हुसैन अहमद ने कानूनगो तिलकधारी,लेखपाल मनोज राय, आदित्य प्रताप, व श्रीराम तथा पुलिस बल के साथ ग्राम कोईलारी में पहुंच गये। जहां सरकारी भीटा की भूमि पर कैलाश सिंह पुत्र उमादत्त सिंह द्वारा बनवाये गये पानी की टंकी व निर्मित शौचालय को बुल्डोजर से ध्वस्त करवाकर भीठा को मुक्त करा दिया। नायब तहसीलदार हुसैन अहमद ने बताया कि अवैध कब्जे को खाली कराने में आए खर्च की क्षति पूर्ति के रूप में बीस हजार आठ सौ पांच रु पये की वसूली सरचार्ज भी लगा दिया गया है। जिसकी वसूली की जायेगी। प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है।
0 टिप्पणियाँ