नया सवेरा नेटवर्क
टीडीपीजी कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का हुआ इंडक्शन
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय में शुक्रवार को नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन बलरामपुर हाल में किया गया, जिसमें विज्ञान संकाय प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने कहा की सभी छात्र महाविद्यालय के संस्कृति और संस्कारों से अच्छी तरह परिचित होगे, इस महाविद्यालय में शिक्षा के साथ अनुशासन एक महत्वपूर्ण पहलू है, नई शिक्षा नीति के तहत आप लोगों को शिक्षा के नए सृजनात्मक स्वरूपों को अध्ययन में शामिल करना होगा। विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो धर्मेंद्र सिंह ने कहा की यह वर्तमान समय विज्ञान और तकनीक का है, हम सभी नई शिक्षा नीति के तहत इन विषयों का अध्ययन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रोफेसर एस.के वर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत आप सभी को शिक्षा की नई प्रविधियों से अवगत कराया जाएगा, जिसमें कला संकाय के विद्यार्थी वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों के विषयों से भी अवगत होंगे तथा विज्ञान संकाय के विद्यार्थी कला संकाय के विषयों से अवगत होंगे। माइनर विषय के रूप में हर विद्यार्थी को अपनी फैकल्टी के अलावा दूसरे फैकेल्टी के एक प्रश्नपत्र को भी पढ़ना होगा, कार्यक्रम का संचालन कर रहे एवं इंडक्शन कार्यक्रम के सहसंयोजक प्रो .ज्ञानेंद्रधर दुबे ने कहा कि नई शिक्षा नीति की प्रासंगिकता तब सार्थक होगी कि जब आप लोग इस नई शिक्षा नीति के अनुसार विषय का अध्ययन करते हुए कौशल विकास एवं दक्षता में अपने को प्रवीण करेंगे। मुख्य अनुशास्ता प्रोफेसर रीता सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का अनुशासन हमारी प्रथम प्राथमिकता है, और आप सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करनी होगी। समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि तिलकधारी महाविद्यालय का अतीत एवं वर्तमान बहुत ही गौरवशाली रहा है, यह महाविद्यालय शैक्षिक सर्जना का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, जो पूर्वांचल के विद्यार्थियों के लिए शिक्षार्जन का प्रमुख केंद्र है। डॉ ज्ञाने·ार शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय विज्ञान और तकनीक का है नई शिक्षा नीति उसका अप्रतिम उदाहरण है। इस मौके पर प्रोफेसर बीके त्रिपाठी, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, डॉ अवनीश कुमार सिंह डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिंह छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ