नया सवेरा नेटवर्क
सपा सहित अन्य घटक दलों ने मनाया जश्न
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डॉ.अवधनाथ पाल व विधायक लकी यादव के नेतृत्व में घोसी उपचुनाव में पार्टी की जीत की खुशी मंे कार्यकर्ता के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। श्री पाल ने कहा कि घोसी उपचुनाव की जीत ने जनता में एक संन्देश दिया है कि जनता अब जाग गई है अब झूठ बोलने वालों को सबक सिखाने का काम करेगी। घोसी मे ऐतिहासिक वोटों से जनता ने चुनाव जिता कर दिखा दिया कि इंडिया गठबंधन ऐतिहासिक जीत की शुरु आत कर रहा है। 2024 के चुनाव का जनता बेसब्राी से इंतजार कर रही है। भाजपा सरकार से जनता जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहतीं है अभी ये शुरु आत है आगे भाजपा गठबंधन साफ है। वहीं पूर्व जि़ला उपाध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में जि़ला कार्यालय पर नेताओ व कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर एवं मिष्ठान वितरण कर घोसी की जीत का जश्न मनाया। उक्त अवसर पर उपस्थित सपाजनों ने कहा कि घोसी में भारत की जनता ने इंडिया को बहुमत और अपार समर्थन देकर 2024 की सफलता का मार्ग अग्रसर कर दिया,वहीं भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की जनिवरोधी नीतियों को नकार दिया। घोसी की ऐतिहासिक जीत के अवसर पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ जितेंद्र यादव, राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, अखण्ड प्रताप यादव, रामधारी पाल, सोचनराम विश्कर्मा, विवेक यादव,अनुपमा पटेल, आरबी यादव, अनील दूबे, नितिन सैफई, अशोक नायक आशीष यादव, जगदीश प्रसाद गप्पू मौर्य सभासद, दीपक जायसवाल सभासद,पूर्व उपाध्यक्ष इरशाद मंसूरी, साजिद अलीम, आरिफ हबीब, कमाल आज़मी, लाल मोहम्मद राइनी ,कमालुद्दीन अंसारी, मनोज मौर्य, अरशद कुरैशी, सरफराज़ अंसारी,शकील मंसूरी,अजमत अली, अमजद अली, ताज मोहम्मद,ऋषि यादव,फैजान अमन मौर्य, मोहम्मद अयान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ