जौनपुर: जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाली गोली | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

युवक को लगी थी तीन गोली, अब खतरे से बाहर

जौनपुर। खेतासराय में शुक्रवार को गोली लगने से घायल व्यक्ति का अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में सफल ऑपरेशन हुआ जिसको लेकर लोगो ने डाक्टरों की खूब की प्रशंसा की। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए गोली लगने से घायल एक व्यक्ति का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दान देने का काम किया। गौरतलब हो कि शुक्रवार को खेतासराय क्षेत्र के मझौरा गांव में हुई गोली की घटना के बाद, घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया था वहां एमरजेंसी मे तैनात चिकित्सक ने घायल व्यक्ति की हालत को नाजुक देखा और उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल कों वाराणसी ले जाने से इंकार किया और वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह ली। डॉ. एसपी नारायण, डॉ. सैफ खान और डॉ. संजय वर्मा ने संयुक्त श्रम करते हुए ऑपरेशन किया। डॉ. एस पी नारायण ने ऑपरेशन की सफलता की खबर दी और बताया कि घायल व्यक्ति अब खतरे से बाहर है। इस घटना ने डॉक्टरों की निष्ठा और योगदान की प्रशंसा प्रकट की है और उन्हें समाज मे ऐसे कार्यों व स्वास्थ्य की देखभाल में उनके योगदान के लिए बधाई दी जा रही है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें