नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुस्लिम लावारिश लाश को दफनाने का नेक काम लावारिश लाश इंतेजामिया कमेटी पिछले लाक डाउन के बाद करीब दो साल से जौनपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से मिली लाशों को दफनवाने का काम कर रही है, जौनपुर शहर के उत्तर पश्चिम छोर पर रहने वाले साजिद अलीम के संरक्षण में लावारिश लाश दफनाने वाली कमेटी ने थाना सिकरारा से मिली एक लाश को मुस्लिम समुदाय की लाश होने के कारण पूरे इस्लामिक रीति रिवाज से दफनावाया अभी एक हफ्ते पहले ही सदर अस्पताल से प्राप्त एक शव को शहर के भुंदरा शाह रहमतुल्लाह अलैह स्थित कब्रिास्तान पर उक्त कमेटी ने कफन गुश्ल नमाजे जनाजा के बाद दफनाया था। इससे पहले भी कई लावारिश लाश को उक्त कमेटी दफनवा चुकी है। यह कमेटी मुख्य रूप से रियाजुल हक, इरशाद मंसूरी, दानिश इकबाल, बख्तियार आलम, अब्दुल सलाम, कलीम सिद्दीकी, सेराज सिद्दीकी, ताज मोहम्मद, रिजवान आदि लोगो की निगरानी में कायम हुई है। जो इस नेक काम को अंजाम दे रही है। कमेटी ने आम लोगो से गुजारिश की है की यदि किसी के भी निगाह में जौनपुर में कोई ऐसी लावारिश लाश मिलती है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए उक्त कमेटी से राफ्ता कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ