जौनपुर: मेरा माटी मेरा देश के तहत घर घर एकत्र की गई मिट्टी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में आयोजित कार्यक्रम के तहत अमृत वाटिका के लिए घर घर मिट्टी एकत्र की गई। कलवारी खानापट्टी ,विसावा,खपरहां सहित विभिन्न गांव से भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, प्रमुख प्रतिनिधि धीरू सिंह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्र, संयोजक डॉ देवी प्रसाद सिंह संयोजक अरविंद सिंह की अगुआई में पंचायतभवन सहित विभिन्न स्थलों पर लगे शहीद स्तम्भ का शिलापट अनावरण के साथ पुष्प कलश लेकर घर घर जाकर मिट्टी एकत्र की गई। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियो को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ उनके परिजनों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में चन्द्रभान सिंह, विनोद सिंह, जितेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, सुनील सिंह, अतुल मिश्रा, आकाश मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा,सहित अन्य ग्रामीण सक्रिय रहे।