जौनपुर: लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। हापुड़ में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या किये जाने और विरोध कर रहे अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने को लेकर तहसील अधिवक्ता समिति ने शुक्रवार को आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आशीष कुमार सिंह को देकर अविलंब कठोर कार्रवाई की मांग की है। समिति के अध्यक्ष स्कंद कुमार यादव के नेतृत्व में सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता भाई की हत्या के बाद पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की कार्रवाई को जायज नहीं कहा जा सकता। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए जांच कराकर दोषियों के विरु द्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री पुष्पकान्त यादव, राजदेव यादव, शारिक खान, विक्रम सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, राजीव सिंह, काफील खान, बाबूराम यादव, रमेश चंद द्विवेदी, राम लवट, राम सहाय यादव आदि रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |