नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। डॉ.राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्दालय के प्राचार्य डॉ.जेपी पाठक ने कहा कि जहां रहेगी साफ साफाई वहां कोई बीमारी सपनों में नहीं आयी। स्वच्छता अनेक बिमारियों को जन्म देने से रोकती है। डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महा विद्दालय में आयोजित स्वच्छता गोष्ठी को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए अपने घर व आस पास में स्वच्छता पर अमल करते हुए साफ सफाई करने पर विशेष बल दिया। डॉ. अजीत मिश्र ने भी स्वच्छता के महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए लोगों से साफ सफाई को विशेष ध्यान देने की अपील किया। डॉ. प्रतिमा सिंह ने गोष्ठी का संचालन किया। महाविद्दालय के कई छात्र छात्राओं ने भी स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मंगला यादव ,मनोज कुमार व अजीत यादव आदि उपस्थित रहे।
 |
विज्ञापन
|
 |
विज्ञापन
|
 |
Ad
|