जौनपुर: श्रीगणपित पूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण समारोह संपंन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अतिथियों ने समितियों को किया सम्मानित
जौनपुर। श्रीगणपति पूजा महासमिति का 20वाँ पुरस्कार वितरण समारोह उर्दू बाजार स्थित एक लॉन में सम्पन्न हुआ। जिसमें बीते वर्ष श्री गणेश पूजनोत्सव के सहभागिता निभाने वाली समस्त पूजन समितियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सामाजिक व धार्मिक संगठन के साथ-साथ विशिष्ट जनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके पं. अवधेश चतुर्वेदी के मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि लकी यादव विधायक ने कहा कि श्री गणपति पूजा महासमितियों से मेरा पुराना नाता व लगाव है क्योंकि मेरे पिताजी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आया करते थे और महासमिति द्वारा दिये गये अभूतपूर्व सम्मान की चर्चा घर पर किया करते थे, लेकिन आज यहां पर मैं आकर खुद को भाग्यशाली समझता हूँ और वैसा ही पाया जैसा पिताजी कहा करते थे। अध्यक्षता करते हुये समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने महासमिति के सभी पदाधिकारी को बधाई का पात्र बताया। विशिष्ट अतिथि दिनेश टण्डन एवं समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से श्री गणेश सार्वजनिक रूप से श्री गणेश पूजनोत्सव का विस्तार हो रहा है ऐसा लगता है कि आने वाले समय में यह वृहद रूप लेगा। शोभा यात्रा में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली संस्था श्री गणेश मित्र मण्डल-रसूलाबाद, श्री सार्वजनिक गणेश बाल संस्था- बेगमगंज एवं श्री विघ्नहर्ता पूजन समति-वाजिदपुर उत्तरी ने अपना स्थान बनाया। मूल्यांकन करने वाले निर्णायक मण्डल के सदस्य सोमकुमार वर्मा, राधेरमण जायसवाल, अमर सेठ, दिलीप शुक्ला पत्रकार को सम्मानित किया गया। अतिथियों, पूजन समितियों एवं आगन्तुकों का स्वागत अध्यक्ष संजय जाण्डवानी ने किया। उक्त अवसर पर नवीन सिंह 'वसगोती', अरशद कुरैशी व महासचिव दीपक जावा ने आगामी श्री गणेश पूजनोत्सव के मद्देनजर पूजन समितियों को दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिन्स सेठ, विशाल खत्री, आनन्द उपाध्याय, आशीष बोस, आदशर््ा सेठ, संतोष पाण्डेय, शशिकेश साहू, अखिलेश मौर्य, मुकेश साहू, तहसीलदार यादव, सलमान मलिक, कार्तिक सिंह, मनोज मौर्य, राकेश सेठ, विवेक यादव, चन्द्रेश यादव, अजय यादव आदि लोगों ने अतुलनीय सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज मिश्रा, संजय सेठ, संजय अस्थाना, शशांक सिंह रानू, मनोज तिवारी, डॉ अतुल प्रकाश यादव, राजबहादुर यादव, शिवा सिंह, अशोक, गणेश साहू, दिलीप तिवारी आदि लोगों की उपस्थिति रही।