नया सवेरा नेटवर्क
नवरात्रि के संबंध में नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि को लेकर श्री दुर्गा पूजा महासमिति की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष अनिल अस्थाना के नेतृत्व में केंद्रीय कार्यालय नव दुर्गा मंदिर पर हूई। बैठक में आगामी शारदीय नवरात्र को सकुशल संपन्न कराया जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। तदुपरांत जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मण्डल ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से मिला। जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए श्री अस्थाना ने जिलाधिकारी को जनपद की दुर्गापूजा के बारे में व शारदीय नवरात्रि में नगर की, खुदाई हुई सड़कों बड़े बड़े गड्ढों को समतल किए जाने तथा गैस पाइप लाइन से क्षतिग्रस्त गलियों की मरम्मत , लो वोल्टेज की समस्या साफ सफाई आदि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर महासचिव राहुल पाठक, सचिव मनीष गुप्ता, आय व्यय निरीक्षक रवि शर्मा, मीडिया प्रभारी आशीष रावत, दीपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ