जौनपुर: भोलेंद्र अध्यक्ष व दुर्गा प्रसाद चुने गये महामंत्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न
शाहगंज जौनपुर। तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर भोलेन्द्र कुमार को अध्यक्ष पद व दुर्गा प्रसाद को महामंत्री चुना। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में अधिवक्ता संघ का चुनाव तीन बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव में 238 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे अधिवक्ता भोलेन्द्र कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी अमरनाथ सिंह को चार मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद की दावेदारी हासिल की वही उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे सुबाष चंद्र यादव 145 मत पाकर विजयी हुए। इनके प्रतिद्वंदी सूर्य मणि तिवारी ने 88 मत प्राप्त किया। महामंत्री पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकी थी जिसमें अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद ने 123 मत पाकर विजयी हुए। वही प्रतिद्वंदी अखिल कुमार तिवारी 69 व रामजी वि·ाकर्मा को 41 मत प्राप्त हुआ। सह मंत्री पद की दावेदारी जता रहे अधिवक्ता विरेन्द्र कुमार यादव ने 118 मत पाकर विजयी हुए।वहीं नरेंद्र यादव को 111मत प्राप्त हुआ। आडिटर पद की दावेदारी जता रहे अधिवक्ता नितेश कुमार यादव ने 127 मत पाकर विजयी हुए।वहीं कल्पना यादव को 99 मतों से ही संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद पर विमलेश यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए। सदस्य पद के लिए अधिवक्ता लक्ष्मी शंकर यादव, ईशनरायण , कृष्ण चंद्र यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, ने नामांकन पत्र दाखिल किया था सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए। उक्त जानकारी अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र द्विवेदी व राजदेव यादव ने दिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से तहसील परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहे। सभी अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों को माला पहनाकर स्वागत किया।