नया सवेरा नेटवर्क
महिमापुर में ग्यारहवीं मील के पास हुआ हादसा
बक्शा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के महिमापुर इग्यारहवीं मील के पास बाइक व बोलेरो की जोरदार टक्कर में महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार मृतका का बेटा व बाइक चालक को गम्भीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रिफर किया गया जहां इलाज के दौरान बाइक चालक की भी मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने रन्नो गांव से बोलेरो को बरामद कर थाने ले गयी जबकि चालक मौके से फरार हो गया। थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव निवासी लालमणि प्रजापति अपने 14 वर्षीय बेटे शिवम प्रजापति का कक्षा 9 में मां गुजराती इन्टरकालेज चुरावनपुर में एडमिशन करवाये है। शिवम प्रतिदिन स्कूल बस से विद्यालय जाता था। शनिवार को विद्यालय में पैरेंट्स मीटिंग होने के कारण शिवम अपनी 42 वर्षीय मां संगीता देवी के साथ बाइक से विद्यालय के लिए पड़ोसी 28 वर्षीय अरविन्द यादव के साथ निकला। अरविन्द बाइक चलाते हुए घटना स्थल के समीप पहुँचा ही था तभी गलत दिशा से तेजगति से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। स्थानीय लोगों ने पुलिस के अलावा एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी। एम्बुलेंस ने सभी को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने संगीता को मृत घोषित कर दिया जबकि गम्भीर रूप से घायल अरविन्द व शिवम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। परिजन जिला अस्पताल से दोनों घायलों को रिफर करवाते हुए प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने अरविन्द यादव को भी मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ