नया सवेरा नेटवर्क
एनआरआई उद्योगपति का जिले में हुआ जोरदार स्वागत
जौनपुर। नगर के मोहल्ला बलुआघाट स्थित शेर अफ़ग़ान के निवास पर ओएसिस ग्रुप के एमडी, सामाजिक कार्यकर्ता आमिर इफ़्ते.खार पहुंचे जहाँ उपस्थित लोगों ने बुके देकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया। शाहनवाज मंज़ूर सभासद एवं आरिफ़ खान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस पार्टी ने भी बुके देकर स्वागत किया। बताते चलें कि आमिर इफ़्ते.खार एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो दुबई में रहकर कपड़े का व्यव्यसाय करते हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पत्रकारों से बात चीत करते हुए आमिर इफ़्ते.खार ने बताया कि आज शीराज़ ए हिन्द जौनपुर अपने चाहने वालों से मुलाक़ात करने के लिये आना हुआ है उन्होंने युवाओं को पैग़ाम देते हुए कहा कि मेहनत से पढ़ाई करके कामयाबी हासिल करें या फि़र एक अच्छे बिज़नेसमैन बनकर उभरें। आमिर ने बताया कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मेरे क़रीबी सम्बन्ध हैं अगर वो पुन: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं युवाओं के रोज़गार के लिये पूरा प्रयास करूंगा। इस अवसर पर मेराज अहमद खान,अयाज़ अहमद,डॉ अशर््ाी खान,इमरान इराक़ी,शाहनवाज़ सभासद,सलमान शेख,अदनान अहमद,फरहान अहमद,मिर्जा रिज़वान,मोहम्मद जाबिर,मोहम्मद शमीम,मोहम्मद तारिक़, शहाबुद्दीन, समीर, कैफ़,मोहम्मद इरफ़ान,मस्तान,रेहान आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ