नया सवेरा नेटवर्क
एसडीएम व सीओ समेत भारी पुलिस बल रहा मौजूद
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के बधवां बाजार स्थित एक विद्यालय में हाई स्कूल के छात्र की घर लौटते समय बाजार में गिर कर आकस्मिक मौत हो गई। स्वजन बधवां स्थित पुलिस बूथ के सामने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह के समझाने बुझाने पर भी स्वजन नही माने और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए।जिसके बाद एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया व सीओ अतर सिंह मौके पर पहुंच एक घंटे तक समझा बुझाकर मामला शांत कराया। क्षेत्र के सेमरहो गांव निवासी हीरालाल सरोज का 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार सरोज बंधवां स्थित कंचन बालिका इंटर- कालेज में हाई स्कूल का छात्र हैं। मृतक की माता चन्द्रकला का आरोप है कि विद्यालय परिसर में छुट्टी के बाद बच्चे सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान बच्चा असंतुलित होकर सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विद्यालय द्वारा बच्चे के स्वजनों को घटना की जानकारी दी गई। जिस पर स्वजनो ने उपचार कराए जाने की बात कहते हुए मौके पर पहुंचने के लिए घर से निकल दिए। किंतु आरोप हैं कि विद्यालय प्रशासन ने लापरवाही दिखाते हुए विद्यालय में घायल छात्र का उपचार की जगह उसे किसी तरह घर जाने की बात कह दिया। जिससे कुछ ही दूर बाजार की सड़क पर पहुंचते ही बच्चा गिरा और उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही स्वजनो में कोहराम मच गया। वे मौके पर पहुंच शव को पुलिस बूथ के पास सड़क पर रखकर बंधवां तिराहे पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वहीं आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि विद्यालय में छात्र सीढ़ी से उतरते समय नहीं गिरा था। बाजार में सामने से कोई चार चक्का वाहन सामने आने से वह घबरा कर गिर गया था। जबकि थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के स्वजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है जिससे मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा सका है।
0 टिप्पणियाँ