जौनपुर: छात्र की मौत से स्वजनो ने शव तिराहे पर रखकर लगाया जाम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

एसडीएम व सीओ समेत भारी पुलिस बल रहा मौजूद

मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के बधवां बाजार स्थित एक विद्यालय में हाई स्कूल के छात्र की घर लौटते समय बाजार में गिर कर आकस्मिक मौत हो गई। स्वजन बधवां स्थित पुलिस बूथ के सामने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह के समझाने बुझाने पर भी स्वजन नही माने और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए।जिसके बाद एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया व सीओ अतर सिंह मौके पर पहुंच एक घंटे तक समझा बुझाकर मामला शांत कराया। क्षेत्र के सेमरहो गांव निवासी हीरालाल सरोज का 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार सरोज बंधवां स्थित कंचन बालिका इंटर- कालेज में हाई स्कूल का छात्र हैं। मृतक की माता चन्द्रकला का आरोप है कि विद्यालय परिसर में छुट्टी के बाद बच्चे सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान बच्चा असंतुलित होकर सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विद्यालय द्वारा बच्चे के स्वजनों को घटना की जानकारी दी गई। जिस पर स्वजनो ने उपचार कराए जाने की बात कहते हुए मौके पर पहुंचने के लिए घर से निकल दिए। किंतु आरोप हैं कि विद्यालय प्रशासन ने लापरवाही दिखाते हुए विद्यालय में घायल छात्र का उपचार की जगह उसे किसी तरह घर जाने की बात कह दिया। जिससे कुछ ही दूर बाजार की सड़क पर पहुंचते ही बच्चा गिरा और उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही स्वजनो में कोहराम मच गया। वे मौके पर पहुंच शव को पुलिस बूथ के पास  सड़क पर रखकर बंधवां तिराहे पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वहीं आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि विद्यालय में छात्र सीढ़ी से उतरते समय नहीं गिरा था। बाजार में सामने से कोई चार चक्का वाहन सामने आने से वह घबरा कर गिर गया था। जबकि थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के स्वजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है जिससे मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा सका है।

*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ