नया सवेरा नेटवर्क
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फरियाद
जौनपुर। जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना व उनके प्रार्थना पत्र लेकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया शेष को संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश के साथ सौंप दिया गया। इसी क्रम में
केराकत संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में स्थानीय तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान की बैठक में लोगों की फरियाद सुना। इस अवसर पर सभी मातहतों को जिलाधिकारी श्री झा ने सख्त लहजे में निर्देशित किया कि प्रार्थनापत्रों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ करें। खास तौर से भूमि संबंधी विवादों का समाधान पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंच कर संयुक्त रूप बड़े ही ईमानदारी व जिम्मेदारी करायें। किसी तरह की लापरवाही अथवा गलत निस्तारण करने वाले संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने ग्राम गुलरा में एक सरकारी भवन पर गांव के एक महिला द्वारा किये गये कब्जे की शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए खंडविकास अधिकारी केराकत जीतेन्द्र त्रिपाठी को कानूनगो के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर सरकारी भवन खाली करवाने का आदेश दिया। जिसका प्रतिफल यह रहा कि खंडविकास अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सरकारी भवन को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया। इस अवसर पर प्राप्त 210 प्रार्थना पत्रों में मात्र 18 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो सका, शेष 192 फरियादी मायूस होकर खाली हाथ वापस हो गये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी,जिला परियोजना अधिकारी नत्थू लाल,उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा, उपजिलाधिकारी न्यायिक पवन कुमार यादव, सीओ गौरव शर्मा, तहसीलदार मूसा राम व नायब तहसीलदार द्वय हुसैन अहमद व अमित कुमार सरोज आदि उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी न्यायिक अंकित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।फिरयादियों द्वारा कुल 67 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से मौके 7 का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग को सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर संदीप कुमार, आशीष कुमार, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
मछलीशहर संवाददाता के अनसुार स्थानीय तहसील के सभागार में उपजिला अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील क्षेत्र के कोने-कोने से आए 87 फिरयादियों ने अपनी शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाए। इस दौरान चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए अधिकारियों ने अन्य शिकायती पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के पास भेज दिया। इस दौरान सीओ अतर सिंह, तहसीलदार न्यायिक महेंद्र कुमार समेत तमाम विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ