नया सवेरा नेटवर्क
पत्नी ने समूहकर्मियों पर लगाया आरोप
बक्शा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सड़ेरी गांव में शुक्रवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर रात्रि में ही पहुँची पुलिस ने फंदे से लटकते मृत युवक के शव को उतरवाकर कब्जे में लेते हुए मर्चरी भेज दिया। उक्त गांव निवासी राजेन्द्र प्रजापति का पुत्र कुलदीप प्रजापति रात्रि में घर के सामने लगे पतरे में बांस के सहारे रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। कुलदीप के बड़े भाई ने घटना को देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। रात्रि में ही सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शनिवार को मायके से थाने पहुँची मृतक की पत्नी सीमा प्रजापति ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाई की नौपेड़वा बाजार में कैशपार माइक्रो क्रेडिट शाखा के समूह से मेरे नाम से 30 हजार रु पया ऋण लिया गया था जिसे मैं आर्थिक तंगी के कारण जमा नहीं कर पा रही थी। कैशपार कर्मचारियों द्वारा पैसा जमा करने के लिए प्रार्थनी व पति पर दबाव बनाया जा रहा था। सीमा ने बताया कि मैं बीते 19 सितंबर को मायके चली गयी थी। घटना के दिन शाम को पहुँचे दो कर्मचारियों ने पति से गाली गलौच करतें हुए घर पर रखे चार गाटर को बेच कर पैसा जमा करने का दबाव बनाने लगें। इसी बात से मानिसक रूप से प्रताड़ति पति ने आत्महत्या कर लिया। मृतक के दो नाबालिग बेटे व एक बेटी है। थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि अभी तहरीर मेरे संज्ञान में नही है अगर ऐसा हुआ है तो जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ