जौनपुर: कला ही संस्कृति का निर्माण करती है:संजीव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कुटीर पीजी कॉलेज में कला परिषद का हुआ उद्घाटन
जलालपुर जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में कला परिषद के उद्घाटन अवसर पर जीवन और जीविका के लिए हिंदी कलाएं पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रो. संजीव कुमार दुबे गुजरात केंद्रीय वि·ाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष, डीन, व परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि भाषा की कलाएं जीविका का सशक्त माध्यम हैं। कला परिषद अपने आप में एक परिकल्पना है जीवन एवं जीविका को रेखांकित करते हुए कहा कि कला ही संस्कृति का निर्माण करती है सदियों वर्ष पूर्व में जो श्रेष्ठ साधनाएं थी वही हमारी संस्कृति हैं कला। आत्मा कौशल और संस्कृति हमारी अभिव्यक्ति है। संस्थापक को स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सर्वोदय एवं उनकी प्रेरणा की आधार स्तंभ है कुटीर संस्थान भाषा का उद्योग बहुत बड़ा उद्योग है आपने नृत्य कला, चित्रकला, कविता लिखना व वाचन करने की विविध शैलियों से परिचय कराते हुए उनमें उपलब्ध अवसरों की चर्चा छात्र एवं छात्राओं से किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राघवेंद्र कुमार पांडेय ने स्वागत करते हुए कला परिषद को विद्यार्थियों के लिए एक सुअवसर बताया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनुज कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर बहुधंधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज शुक्ला, सेवानिवृत्त शिक्षकगण सहित, महाविद्यालय के कला संकाय श्रीमती पूनम सिंह ,रंजीत कुमार,योगेश कुमार,रविशंकर, डॉ देवेश सिंह,वाचस्पति त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक, पत्रकार,कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका उपाध्याय ने किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |