नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के परासिन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय व पंपिंग सेट को चोरों ने बनाया निशाना हजारों का सामान चोरी कर चोर हुए फरार सूचना पर पहंुची पुलिस मामले की जांच में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के परासिन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय का ताला तोडकर अन्दर रखे कागजात वाई-फाई का सोलर पैनल व अन्य सामान पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। वही बगल स्थित राम अवध चौहान के खेत में लगे पंपिंग सेट का मोटर भी चोरों ने पार कर दिया। जिसकी जानकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापक मुन्नी कुमारी ने शुक्रवार की सुबह ग्राम प्रधान व बीबीगंज चौकी इंचार्ज को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। इस संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि विद्यालय में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जांच कर तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ