जौनपुर: मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएसओ को सौंपा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। ऑल इडिंया फेयर प्राइस शाप डीलर फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर जिला पूर्ती अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिध मंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर कोटेदारो की समस्यायो एंव अपनी माँगो के विषय मे वार्ता की गयी। जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद पदाधिकारीयों की एक बैठक मंदाकिनी रेस्टोरेंट में हुई जिसमें 31 अक्टूबर 2023 को लखनऊ में होने वाले सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई तथा हर ब्लॉक से अधिक से अधिक कोटेदारों को लखनऊ पहुंचने के लिए पदाधिकारीगण दुकानदारों को प्रेरित करें इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष हरखू सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर निगम ,नगर महामंत्री मो. सलीमुल्ला, उपाध्यक्ष सनी तिवारी, महामंत्री पद्माकर उपाध्याय तथा सभी ब्लाको के अध्यक्ष तथा पदाधिकारी शामिल हुए शामिल हुए।