नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र से सटे प्रयागराज जनपद के सरायममरेज थाना अंतर्गत जंघई बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज सुधीर पाण्डेय पर महिला ने नशे की हालत में सामूहिक रूप से दुष्कर्म का आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया है। महिला के आरोप से न केवल मानवता, बल्कि खाकी को भी शर्मसार कर दिया है। प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र स्थित मधईपुर निवासी अनुसूचित जाति की एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसे कई दिनों से कोई फोन कर अश्लील बातें करता था विरोध पर जान से मारने की धमकी भी देता था। जिसकी शिकायत लेकर वह जंघई चौकी इंचार्ज के पास गई। दरोगा ने उससे दरखास्त लेकर पता लगाने की बात कर उसे वापस घर भेज दिया। 21 सितंबर की शाम 6 बजे दरोगा ने उसे फोन कर कहा कि जो तुम्हे फोन करता है उसे पकड़ने चलना है अभी पुलिस चौकी पर आ जाओ। आरोप है कि वह जैसे ही पुलिस चौकी पहुंची उसे लेकर दरोगा व 3 सिपाही निजी कार से भदोही की ओर लेकर चले। रास्ते में दुर्गागंज बाजार में उसे कोल्डड्रिंक में नशीली शराब पिला कर घंटो सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसने बताया कि लौटते समय भदोही जिले के दुर्गागंज थाना के गौरा गांव के पास नशे में धुत दरोगा सुधीर जो गाड़ी चला रहे थे वाहन को एक आम के पेड़ से टकरा दिए। जिससे गाड़ी खराब हो गई। महिला का आरोप है कि उसे तुरंत दूसरी सरकारी गाड़ी से दुर्गागंज के दरोगा दिनेश सिंह और सिपाही लाकर जंघई पुलिस चौकी पर उतार दिए। जहां उसे मारपीट कर घटना की चर्चा किसी से न करने की धमकी दी गई और उसे भोर में गांव के बाहर छोड़ दिया गया। उसने बताया कि वह धमकी व हुई घटना से सहम गई थी। महिला ने सोमवार को घटना की जानकारी उच्चाधिकारी को देकर क्षेत्र व पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरायममरेज योगेश सिंह से संपर्क करने के लिए कई बार फोन किया गया किन्तु उनका सीयूजी नंबर बंद रहा। वहीं सीओ हंडिया सुधीर कुमार ने दुष्कर्म की घटना से इंकार करते हुए कहा कि यह जांच का विषय है। जबकि क्षेत्राधिकारी भदोही भुवने·ार पाण्डेय ने कहा कि यदि मेरे क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना हुई है तो मामले की जांच कर दोषियों के विरु द्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ