नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। वाट्सप कालिंग स्कैम के माध्यम से एक युवक ब्लैकमेल होने से कोतवाली पुलिस की सजगता के चलते बच गया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर झांसे में लिए गए युवक को जागरूक करके उसे ब्लैकमेल होने से बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली में (काल्पनिक नाम) संजीत सिंह ने लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई कि एक अंजान नम्बर से व्हाटसएप पर विडियो काल आई और पीडि़त ने जब उस काल को उठाया तो सामने से काल करने वाली युवती ने अश्लील हरकत शुरू कर दी। अचानक इस तरह की स्थिति देखकर युवक अचंभित व भयभीत हो गया। और वाट्सप के विडियो काल को कट कर दिया। इसके उपरांत पीडि़त के वाट्सप पर युवती ने उक्त विडियो को एडिट कर के मेरे साथ अश्लील विडियो बनाकर भेजा गया और विडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐठने का जाल फैलाया जाने लगा। देशभर में लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं पहले से ही मेरे संज्ञान में थी तो मैं कोतवाली आया हूं और मामले की जानकारी दे रहा हूं। जाल में फंसाए जा रहे युवक को ब्लैकमेल करने की उक्त कृत्य की जानकारी होने के पश्चात कोतवाली पुलिस ने उसे जागरूक किया की किसी तरह की कोई मानसिक तनाव मे रहने की जरूरत नही है। उसके साथ के बनाए गए एडिटेड विडियो सोसल मिडिया साइड पर नही आ सकेंगे। पुलिस के इस सहानुभूति अवसजगत कार्यवाही के चलते सूचना देने वाला युवक ब्लैकमेलिंग से बच गया। और उसका जीवन भी सुरक्षित रहा। पुलिस के इस अवसजक कार्यवाही की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस तरह का अगर कोई विडियो काल आता है तो कैमरे पर हाथ रखकर कैमरा बंद कर दे। अगर फोन उठ भी जाता है तो ब्लैकमेलिंग से न डरे और इसकी जानकारी पुलिस को दें और पैसे चले जाने पर 1930 पर या साइबर बेबसाइट पर आनलाईन शिकायत करे। इसका समाधान त्वरित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ