नया सवेरा नेटवर्क
तहरीर मिलने पर दर्जा होगा मुकदमा, होगी कार्रवाई
जौनपुर। खुटहन के वीरपाल मोड़ के पास शनिवार की रात बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मार दी। उसके दाहिने हाथ में गोली लगी। हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। परिजन जैसे ही तहरीर देंगे, मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी। खुटहन के जगजीवन पट्टी निवासी अरविंद तिवारी रामनगर बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। आम दिनों की तरह रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। वीरपाल मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें दाहिने हाथ में गोली मार दी. वह सड़क पर गिर गए। इसके बाद हमलावर भाग गए। अरविंद तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया. सीओ बदलापुर अशोक सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीओ बदलापुर अशोक सिंह ने बताया कि घायल को सीएससी बदलापुर इलाज के लिए भेज दिया है। वहां से घायल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। अभी घायल के परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। जैसे ही पुलिस को तहरीर मिल जाएगी मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ