नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। चंदवक हरिहरपुर मार्ग पर कोपकला मोड़ के पास सड़क के किनारें सागौन के पेड़ के बीच में छात्रा की आधा दर्जन की संख्या में कॉपी व सफेद शर्ट लाल स्कर्ट फेंकी पड़ी थी। राहगीरों की निगाह पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। कॉपी पर कक्षा 8 व आरवीएम इंटर कॉलेज चंदवक लिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस कॉपी को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। इसकों लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ