जौनपुर: टीकाकरण को लेकर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में शुक्रवार को सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली के एनसीसी छात्रों ने इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। गांवों में भ्रमण कर छात्रों ने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने रैली को रवाना किया। खुदौली गांव का भ्रमण करने के बाद रैली कालेज पहुंचकर हुई। एनसीसी के छात्र हम सब ने ठाना है, हर बच्चे का टीकाकरण कराना है। अपने बच्चों को बिमारियों से बचाना है, सब काम छोड़ पहले टीका लगवाना है, का नारा लगाते चल रहे थे। रैली समापन के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने एक बैठक की। प्रधानाचार्य श्री उपाध्याय ने बताया कि टीकाकरण से बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। टीकाकरण से बच्चों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है। बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी ने जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण से बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। सहयोग में एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार यादव, फर्स्ट ऑफिसर विनोद कुमार मिश्रा, राममिलन यादव, राहुल कुमार यादव रहे।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent