नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार जौनपुर। स्थानीय ग्राम पंचायत साहू नगर गडे़रिहा निवासी सहायक अध्यापक हेमंत कुमार गुप्ता की पुत्री सोनाली गुप्ता ने राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य वि·ाविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में एमएससी भौतिकी विज्ञान में वि·ाविद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व कुलाधिपति द्वारा कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। सोनाली की शिक्षा दीक्षा गांव से शुरू हुई। वहीं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल रहा और सोनाली के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ