जौनपुर: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित छात्रा को प्रेमी युवक द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने उसकी मां की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित फरार है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी बीए की छात्रा चार सितंबर को सुबह 6 बजे घर से सेमेस्टर परीक्षा देने के लिए निकली। वह विद्यालय न जाकर हरिहरपुर बरैछाबीर घाट पर गोमती नदी पुल पर मोबाइल पर बात करते व बीच बीच में रोते हुए दो घंटे बाद पहुंची और बैग व मोबाइल नींचे रखकर रेलिंग से नदी में छलांग लगा दी। जब तक गोताखोरों की मदद से पुलिस ने बाहर निकलवाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट व कॉल डिटेल मिलने के बाद जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कहीं थी। पुलिस ने जांचोपरांत युवती की मां की तहरीर पर बगेरवा गांव निवासी राहुल सिंह पुत्र प्रेम नाथ सिंह के विरु द्ध आत्महत्या के लिए उकसाने,एससी एसटी एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपित की तलाश कर रही है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |