जौनपुर: विद्युत मीटरों की जांच करने पहुंची डिस्कॉम की टीम | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: विद्युत मीटरों की जांच करने पहुंची डिस्कॉम की टीम  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मीटर में छेड़ छाड़ करने वालो में मचा हड़कम्प

मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के करियांव मीरगंज बाजार में विद्युत वितरण वाराणसी मंडल की जांच टीम ने बिजली कनेक्शनों की जांच की। गर्मी में लोड बढ़ने के बाद भी बिजली यूनिट में ज्यादा इजाफा नहीं होने की आशंका में ये जांच की गई। विद्युत डिस्कॉम टीम द्वारा 37 मीटरों की जांच की गई। पूर्वाचल विद्युत वितरण डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्रा द्वारा नागरिकों से बिजली चोरी न करने की अपील की गई। इस दौरान विद्युत उपखण्ड अधिकारी आदित्य मार्कण्डेय, अवर अभियंता अवधेश कुमार, अमित कुमार के नेतृत्व में जांच दल करियांव गांव स्थित मीरगंज बाजार, यूनियन बैंक, इंडस्ट्रियल क्षेत्र में गठित टीमों ने विद्युत मीटरों की जांच की एवं चोरी पकड़ने के लिए विभिन्न वार्डों में घरों के बाहर लगे मीटरों की सघन चेकिंग किया। जांच टीम ने विद्युत उपभोक्ताओं के 37 स्थानों पर विद्युत मीटर की जांच की। जिसमे एक (मीटर टेम्पर्ड) करते हुए पाया गया। इनके खिलाफ प्रकरण बनाकर विद्युत मंडल ने विद्युत बिल थमा दिए। विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मारकंडेय ने बताया कि 3 लाख 17 हजार की राजस्व वसूली की गई। विद्युत जांच टीम में प्रदीप कुमार दूबे, जनमेजय त्रिपाठी, अवधेश कुमार, दिनेश तिवारी, धीरेंद्र, विजय प्रकाश ,राजेश कुमार सहित अन्य विद्युत अधिकारी, कर्मचारी लाइनमैन मौजूद रहे। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ