नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के कबुलपुर गांव में जन्माष्टमी के मौके पर जनकल्याण के लिए अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया। मंगलवार को सुबह से शुरु हुए ऊक्त पाठ का बुधवार को प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। इस अखंड मानस का आयोजन श्री दयानारायण लीला समिति के महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव के आवास पर हुआ। यह अखंड मानस पाठ बिगत लगभग तीन दशक से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर चला रहा है। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, रोमी श्रीवास्तव,सुरेंद्र यादव आदि की मौजूदगी रही। हवन में काफी लोगों ने आहुति डाली।
0 टिप्पणियाँ