नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। टीडीएमसी इंटर कालेज राजेपुर धर्मापुर के बच्चे ताइक्वांडो के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा प्रदशर््ान करके गोल्ड, सिल्वर तथा ब्राांज मेडल के साथ सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया। ताइक्वांडो के प्रशिक्षक संजय पाल तथा टीडीएमसी स्कूल के चेयरमैन डा. कैप्टन इंद्रजीत सिंह ने बच्चों को उनके द्वारा प्राप्त मेडल व प्रमाण पत्र को उनके बीच वितरित किया। चेयरमैन ने अपने उोधन में ताइक्वांडो के इतिहास, उद्देश्य तथा उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कराटे, कुंग फू, ताइक्वांडो अन्य माशर््ाल आर्ट के ही रूप हैं। इसके अंदर लड़ाई से जुड़े सभी स्पोर्ट्स आते हैं। इस शब्द का अर्थ है युद्ध कला यह लैटिन शब्द है। जिसका अर्थ है मार्स की कला रोमन के भगवान मार्स युद्ध के देवता माने जाते हैं। प्रधानाचार्य अर्चना सिंह व उप प्रधानाचार्य समीर जमाल ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर प्रबंधक दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह सभी शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ