नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के कमरुद्दीनपुर और कोतवालपुर ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम की समस्याओं और उसके निराकरण को लेकर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता एडीओ पंचायत लालजी राम ने की। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग को निस्तारण का निर्देश दिया गया। सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी। इस दौरान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये गये। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी रामराज प्रसाद, एडीओ एजी राम आजाद, जेई एमआई प्रेमचंद चौहान, प्रधान अंगनू, राजेश यादव, सचिव श्रुति गुप्ता, अरविंद यादव, राजेश यादव, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ