नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। बीरमपुर गांव में बुधवार की शाम भवन निर्माण में मिस्त्री के साथ काम कर रहे दलित मजदूर के मजदूरी का पैसा मांगने पर मालिक के द्वारा पिटाई कर दिए जाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित दो के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित मारपीट के विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। डिहियां गांव निवासी दलित सुदर्शन गौतम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह बीरमपुर गांव में अंतिम यादव के यहां कराए जा रहे भवन निर्माण में दिहाड़ी पर मजदूरी करता है। शाम को जब वह अंतिम की पत्नी से मजदूरी का पैसा मांगा तो वह भड़क गयी। उसे जातीय आधार पर अपशब्द कहे। तभी वहां पहुंचे संजय यादव ने उसे लात घूंसो से पीटना शुरू कर दिया। साथ में काम कर रहे मिस्त्री और मजदूरों ने बीच बचाव किया। आरोप के आधार पर पुलिस ने संजय यादव और अंतिम यादव की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास शुरू कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ