नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में मंगलवार को आयुष्मान भव: अभियान को लेकर बैठक हुई। जिसमें ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान व पंचायत सहायकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एडीओ पंचायत लालजी राम ने की। चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने बताया कि यह अभियान 13 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस अभियान के पांच घटक हैं। जिसमें सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा और आयुष्मान ग्राम पंचायत व नगर वार्ड शामिल है। इस अभियान के सेवा पखवाड़े का शुभारंभ 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा। बैठक में एडीओ आईएसबी रामराज प्रसाद, सचिव राजेश यादव, उमेश सोनकर, अखिलेश, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता, स्वतंत्र कुमार, विपिन राय, माता प्रसाद ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव, जयहिंद यादव, संतोष मौर्य, सुरेन्द्र यादव, खरपत्तू यादव, नीरज यादव, सुरेन्द्र राजभर आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ