जौनपुर: साधन सहकारी समिति द्वारा सदस्य बनाया गया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजी बाजार जौनपुर। गुरूवार को साधन सहकारी समिति फत्तूपुर द्वारा सदस्यता कैम्प लगाया जिसमे सौ नए सदस्य बने। एडीओ कोऑपरेटिव संजय सिंह ने बताया कि ब्लॉक में 2800 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है अब तक दस समितियों में लक्ष्य के ऊपर 3000 सदस्य जोड़े जा चुके हैं जिसमे महराजगंज अव्वल नम्बर पर है 10 समितियां में फत्तूपुर में सबसे ज्यादा सदस्य बने हैं अपर जिला सहकारी अधिकारी ओम प्रकाश यादव द्वारा कैम्प में सदस्यों को लाभ बताते हुए जागरूक किया। इस मौके पर सचिव सर्वदेव दूबे, सभापति भोला प्रसाद सेठ,केवटली डेल्हूपुर प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सेठ, शिवकुमार सोनी, डेलीगेट सहित सदस्य उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent