नया सवेरा नेटवर्क
विशेष सचिव ने संक्रमित गायों के बारे में ली जानकारी
जौनपुर। विशेष सचिव, पशुधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन देवेंद्र पांडेय द्वारा विकास खंड बदलापुर के ग्राम पंचायत रूपचंदपुर के पशुपालक एवं विकास खंड सिरकोनी के ग्राम पंचायत बन्दीपुर में लम्पी वायरस से संक्रमित गायों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। पशुपालक मुन्ना सिंह की तीन गाय लम्पी वायरस से संक्रमित पायी गयी एवं रामफेर पाल के पांच गोवंश संक्रमित पाये गए। उन्होंने संक्रमित गायों की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि सभी गोवंशों को फिटकरी नीम की पत्ती को उबालकर धुलाई की जाए और संबंधित पशुधन प्रसार अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन इनका इलाज करना सुनिश्चित करें तथा विकासखंड की अन्य संक्रमित गायों को चिन्हित करते हुए तत्काल टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में कुल पचास हजार टीका उपलब्ध है, प्रत्येक ब्लॉक में युद्ध स्तर पर टीकाकरण कर शासन को अवगत कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी गोवंश संक्रमित हैं और जो स्वस्थ हो रहे हैं उनके संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
0 टिप्पणियाँ