जौनपुर: पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न का केस दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एक से पैसा लेकर दूसरे को जमीन बेंचने का है आरोप
खुटहन जौनपुर। नगवां गांव में जमीन बेचने के नाम पर एक दलित महिला से लाखों रूपए ऐंठ कर आरोपितों के द्वारा उक्त जमीन किसी दूसरे को बेंच दिए जाने के मामले में पुलिस ने पीडि़ता के आरोप के आधार पर महिला सहित पांच के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दिया है। चकबेहूदास माफी गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी छोटेलाल गौतम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसने नगवां गांव निवासी हीरावती देवी,लौटन, रामशब्द, बृजेश और उमेश ने अपनी सामूहिक जमीन 12 बिस्वा उसको बैनामा करने को कहकर लगभग दो वर्ष पूर्व उससे साढ़े तेरह लाख रूपए बैंक खाते में मंगवा लिए। पीडि़ता जब बैनामा लिखने की बात करती तो उसे टालते रहे। आरोप है कि लगभग एक माह पूर्व वही जमीन जिस पर पैसा लिए थे। उसे दूसरे ब्यक्ति को बेंच दिए। यह भी आरोप है कि जब महिला अपना पैसा वापस मांगने गयी तो उक्त लोगों ने उसे जाति सूचक अपशब्द कहा। आरोपितों के द्वारा जान से मार देने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।