नया सवेरा नेटवर्क
शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने दिये निर्देश
जौनपुर। चेहलुम का जुलूस व मजलिस मातम नगर में 5,6 व 7 सितंबर को शिया समुदाय द्वारा मनाया जायेगा तो वहीं सुन्नी समुदाय द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित होता है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार की शाम नगर कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक संपंन हुई। बैठक में मौजूद शिया व सुन्नी समुदाय के लोगों को हिदायत दी गई कि वे अपने अपने कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनायें और यदि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी ने बताया कि पूर्व की भांति जो भी कार्यक्रम होते चले आये हैं वोह उसी तरह से परंपरागत ढंग से होगें कोई भी नया जुलूस व परंपरा कायम नहीं करने दी जायेगी। एसपी सिटी ने कहा कि चेहलुम को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सादे भेष में भी पुलिस के कर्मचारी व महिला कांस्टेबल की तैनाती रहेगी। ऐसे में किसी को कोई शिकायत या असुविधा होती है तो वो संबंधित अधिकारियों को तत्काल सूचित कर सकता है। इस मौके पर शहर कोतवाल अखिलेश मिश्रा सहित सभी चौकी इंचार्ज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर लाडले हसन जैदी, जफ्फू, डॉ.शकील, अरशद कुरैशी, सैयद अफसर हुसैन, डॉ.कमर अब्बास, गुड्डू, डॉ.नौशाद अली मिंटू, मिर्जा जावेद सुलतान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ