जौनपुर: छह गांवों में सांसद ने अमृत कलश में संग्रह की मिट्टी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी जौनपुर। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत रविवार को मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बीपी सरोज ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हंसिया, पपरावन, बारीगांव, आदमपुर, कुसा, सरसरा आदि गांवो मे घर-घर जाकर ढोल-नगाड़ो के साथ मिट्टी और अछत संगृहीत किया। इस दौरान लोगो को प्रण पंच की शपथ दिलाई गई। लोगो को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मातृभूमि की आजादी और उसकी रक्षा में अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इससे युवा पीढ़ी में राष्ट्रवाद की भावना और प्रबल होगी। सम्बोधन के पश्चात लोगों का हुजूम गाजे- बाजे के साथ भारत माता का जयकारा लगाते हुए ग्रामीणों के घर- घर जाकर मिट्टी संग्रहण का कार्य किया। इस दौरान बीडीओ राकेश मिश्रा, सचिव सहित दर्जनों भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण हर गांव में मौजूद रहे।