मुंबई: ‘हिंदी महोत्सव’ का मैराथन आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सितंबर माह में अकादमी करेगी 15 कार्यक्रम
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी सितंबर 2023 को ‘हिंदी महोत्सव’ के रूप में प्रस्तुत कर रही है। इस महोत्सव के अंतर्गत 15 से अधिक कार्यक्रम पूरे महीने भर आयोजित किए जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे ने बताया कि इसकी शुरुआत 4 सितंबर को मणिबेन नानावटी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'भक्तिकाल और भारतीय समाज' आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी से हुई। इसी क्रम में 11 सितंबर को आर डी नेशनल कॉलेज बांद्रा मुंबई में 'हिंदी: वर्तमान और भविष्य 'परिसंवाद एवं 13 को सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे, हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। वहीं 14 को हिंदी-दिवस के उपलक्ष्य में विष्णुदास भावे सभागृह वाशी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन तथा उसी दिन दूरदर्शन सह्याद्रि चैनल पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के प्रसारण की योजना निश्चित की गई है। 14 को ही विदर्भ के चंद्रपुर में हिंदी -दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। 16 को महर्षि दयानंद महाविद्यालय हिंदी-विभाग के साथ मिलकर लड़कियों की सुरक्षा संबंधी नाटक -'तितली' की मंचीय प्रस्तुति होगी। मराठवाड़ा मुक्ति समारोह के अंतर्गत 18 सितंबर को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विश्वविद्यालय औरंगाबाद के हिंदी विभाग के सानिध्य में विशेष कार्यक्रम की योजना है, तो 20-21 को राष्ट्रसंत तुकडो़जी विश्वविद्यालय नागपुर की राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विविध क्षेत्रों से पधारे विद्वानों के व्याख्यान से कार्यक्रम संपन्न होगा। 21 को ही अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती की पूर्व संध्या पर 22 को मराठी साहित्य संघ चर्नी रोड के सभागार में -'रश्मिरथी' की रंगमंचीय प्रस्तुति का आयोजन किया गया है। इंटरनेशनल विद्यालयों के शिक्षक तथा विद्यार्थियों के लिए -'हिंदी के बढ़ते चरण' परिसंवाद का आयोजन 23 सितंबर को जेबीसीएन इंटरनेशनल विद्यालय बोरीवली पश्चिम में आयोजित है। 24 को नागपुर में हिंदी की विविध विषयों पर आधारित प्रतियोगिता को लेकर वहां काफी उत्साह है। हिंदुस्तानी प्रचार सभा मुंबई के साथ मिलकर -'भारतीय भाषा सम्मेलन' सभा के सभागृह में 25-26 को आयोजित किया गया है, जिसमें भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी भाषा के संबंधों की परिचर्चा की जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 'आधारित लघुनाट्य की प्रस्तुति 27 को एस एन डी टी महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई है। 30को लातूर में राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन के साथ 'हिंदी महोत्सव' संपन्न होगा।