जौनपुर: प्रतिबंधित पशुओं से भरा ट्रक बरामद, सात पशु तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार रात दो ट्रकों में 24 भैसें व 9 पड़वा ठूसकर ले जा रहे सात पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। बरामद सभी मवेशियों को सम्बंधित पशुपालकों को सुपर्द करने के साथ पकड़े गए सभी आरोपितों को पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह के मुताबिक पुलिस टीम बुधवार रात साढ़े दस बजे क्षेत्र में संदिग्धों वांछितों की तलाश में चक्रमण पर थे मुखिबर की सूचना सिकरारा बाजार से दो ट्रकों में 24 भैंसे व 9 जिंदा पड़वा ठूस कर भरे गए थे, पुलिस उक्त वाहन रूकवाकर दोनो ट्रकों को अंदर देखा तो उक्त मवेशियों के मुख से झाग निकल रहे थे गर्मी उमस से हाफ रहे थे। उक्त मवेशियों के बारे में पूछा गया तो वे जरूरी कागजात नही दिखा सके। पुलिस ने मौके से अरविंद, मनोज यादव, अमरीश यादव, राकोंम पाल व सर्वेश व हिकमत अली व कमलेश यादव के विरु द्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय को भेज दिया।