जौनपुर: थार पर सवार लोगों ने मचाया हंगामा, निकाला असलहा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कार के पास नहीं देने पर किया तांडव
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के कबुलपुर बाजार के नहर के मोड़ पर शुक्रवार को कार के द्वारा पास नही देने पर थार जीप सवार युवकों ने हंगामा मचाते हुए असलहा भी दिखाया। मौके पर भीड़ जमा होता देख वे लोग भाग निकलें। बताया जाता है कि क्षेत्र के एक गांव का युवक अपनी कार से जौनपुर से घर आ रहा थ। उसके कार के पीछे एक बिना नम्बर की काले रंग की थार जीप थी। थार जीप चालक लगातार हॉर्न बजाकर पास मांग रहा था। परंतु जगह नही मिंलने के कारण कार चालक पास नही दे पाया। ऊक्त मोड़ पर आकर थार सवार युवक कार रु कवा कर पास नही देने को लेकर काफी हंगामा मचाने लगे। स्थानीय लोगो ने बताया कि थार जीप में सवार एक युवक असलहा लेकर बाहर निकलने लगा। उसे उसके साथ के एक युवक ने जबरदस्ती अंदर बिठाया। उसी युवक की सूझबूझ से कोई बड़ी घटना नही हुई। हालांकि काफी देर तक बाजार में अफरा तफरी व चर्चा का माहौल बना रहा। बिना नम्बर की थार जीप की चर्चा बाजार में है।