जौनपुर: मेरी माटी मेरा देश एक अनूठा कार्यक्रम:बीपी सरोज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सांसद ने गांव वासियों को पंच प्रण की दिलाई शपथ
मड़ियाहूं जौनपुर। देश के शहीदों और वीर नौजवानों को नमन करने का मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम एक अनूठा और नया कार्यक्रम है। इसके माध्यम से घर घर जाकर गांव की पवित्र मिट्टी, अक्षत और पुष्प को संग्रहित कर देश के कोने कोने से अमृत कलश दिल्ली पहुंचेगी और शहीद उपवन में इस मिट्टी को अमर जवान ज्योति के पास डाला जायेगा। इसके माध्यम से आने वाली पीढ़ी के मन में राष्ट्र के प्रति औंर बीर जवानों के प्रति सम्मान का भाव पैदा होगा। उक्त बातें मछलीशहर लोकसभा के सांसद बी पी सरोज ने क्षेत्र के शीतलगंज मंडल के सुभाषपुर गांव में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान गांव वासियों को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व सांसद ने ग्राम वासियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई व ग्रामवासियों के साथ भारत माता की जयघोष के साथ हाथो में तिरंगा लेकर घर घर जाकर मिट्टी और अक्षत का संग्रह किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रवि शंकर दूबे, पप्पू सिंह, राजकृष्ण शर्मा, भगवान दास पटेल,शुभाष सिंह राजेन्द्र दूबे, अजीत चौहान,बी डी ओ गिरिजेश प्रसाद सहित गांव के अन्य कर्मचारी, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सीमा सिंह ने किया।