नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व में प्रेषित एवं जिला बेसिक शिक्षा विभाग से नवीन प्रस्ताव एक विद्यालय पर समीक्षा की गयी है, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपने विभागीय मानको के अनुरूप प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से समन्वय बनाते हुए एक सप्ताह में निदेशालय को प्रेषित करा दिया जाये। बैठक में राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव के प्रतिनिधि, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका, प्रधानाचार्य आईटीआई, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक, प्रधानाचार्य उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ