जौनपुर: डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक गुरु वार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की विभिन्न इकाईयों द्वारा प्रसूताओ को मिलने वाली धनराशि के भुगतान के सन्दर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज द्वारा सबसे कम उपलब्धि 90 प्रतिशत से कम पाई गई जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भुगतान की कार्यवाही को जल्द पूर्ण करें। नियमित टीकाकरण के अंतर्गत शून्य से 1 वर्ष तक के बच्चो के टीकाकरण में बरसठी द्वारा शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण प्रतिरक्षित करने पर अन्य ब्लाकों के सीएचसी/पीएचसी को इससे प्रेरणा लेने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, चिकित्सकगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।