नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर फैजाबाद रोड स्थित दादर पुल समीप मामुली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनो पक्षों से भांदी मोहल्ला निवासी निनका (50) पत्नी लल्लू व राजू (35) पुत्र जमालुद्दीन घायल हो गए। वही ताखा पूरब गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पट्टीदारो ने उक्त गांव निवासी गुलाबी (45) पत्नी लालचंद व लालचंद (60) पुत्र लवटू को पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
0 टिप्पणियाँ